मप्र / भोपाल स्टेशन पर यात्री को बिल नहीं देने वाले स्टॉल पर दो हजार का जुर्माना

भोपाल रेलवे स्टेशन पर एक यात्री को ब्रेड-ऑमलेट का बिल नहीं देने वाले फूड स्टाल संचालक पर दो हजार का जुर्माना किया गया है। रेलवे यात्री सुविधा समिति के सदस्य हिमाद्री बल ने निरीक्षण के समय अधिकारियों को इस स्टाल पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। हिमाद्री 17 जनवरी को भोपाल आए थे। उन्होंने भोपाल स्टेशन का निरीक्षण किया था। इसी दौरान उन्होंने एक यात्री आशुतोष सारस्वत से पूछा था कि किसी तरह की असुविधा तो नहीं हो रही है। 


इस पर यात्री ने बताया था कि वे ज्यादातर ब्रेड-ऑमलेट खरीदते हैं, लेकिन फूड स्टाल से उन्हें बिल नहीं दिया जाता है। उन्होंने तीन दिन पहले भी प्लेटफॉर्म-1 पर स्थित एचआर चोपड़ा एंड संस स्टॉल से ब्रेड-ऑमलेट खरीदा था, पर वेंडर ने बिल नहीं दिया था। इस पर हिमाद्री ने स्टॉल संचालक को फटकार लगाई थी और रेल अधिकारियों से भी सवाल-जवाब किए थे। उन्होंने स्टॉल संचालक से बिल मशीन भी मांगी, जो उसके पास नहीं थी। समिति सदस्य ने आपत्ति जताते हुए स्टाल संचालक पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।



Popular posts
कोरोना ने किया अछूत / संक्रमण के कारण मौत होने से पहले मुंबई के बुजुर्ग को लोगों ने अपमानित किया, उन्हें मौत की अफवाह के मैसेज भेजे
मप्र / निजी इंजीनियरिंग, मेडिकल, फार्मेसी, मैनेजमेंट कोर्स की फीस कितनी हो, अब छात्र और उनके परिजन कमेटी को सुझाव दे सकेंगे
2 दिन से सीएम हाउस में रणनीति / कमलनाथ सुबह से विधायकों से मिले, कैबिनेट बैठक की तैयारी की, डीजीपी को बुलाकर एमएलए की सुरक्षा पर चर्चा की
केम छो ट्रम्प / अमेरिकी राष्ट्रपति के गुजरात दौरे से पहले साबरमती आश्रम की सुरक्षा कड़ी, सुरक्षाकर्मियों ने गांधी प्रतिमा की भी जांच की
कोरोना वायरस का असर / वैश्विक रेटिंग एजेंसी एसएंडपी ग्लोबल ने 2020 के लिए भारत की ग्रोथ रेट के अनुमान को 5.2% किया