मुबारकपुर और 11 मील टोल प्लाजा निलंबित

मुबारकपुर और 11 मील टोल प्लाजा निलंबित


एमपीआरडीसी करेगा संचालन 


मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम ने भोपाल बायपास मार्ग पर स्थित 11 मील और मुबाकरपुर टोल प्लाजा को निलंबित कर दिया है। निगम ने मेसर्स ट्रांस्टाय, भोपाल बायपास प्रायवेट लिमिटेड, हैदराबाद से इसका सम्पूर्ण प्रबंधन अपने आधिपत्य में ले लिया है।


निगम के मुख्य महाप्रबंधक (प्रशासन) ने बताया कि आदेश के परिपालन में निगम के अधिकारियों एवं स्थानीय प्रशासन की उपस्थिति में निलंबन की कार्यवाही की गई। निगम द्वारा 12 दिसम्बर को सुबह 11.30 बजे 11 मील टोल प्लाजा पर स्थित लेन 5, 6, 7 एवं 8 से कुल राशि एक लाख 50 हजार 300 रुपये तथा सुबह 11.50 बजे मुबारकपुर टोल प्लाजा के लेन 3, 4, 5 एवं 6 से कुल राशि एक लाख 42 हजार 800 का जप्ती पंचनामा बनाया गया। 


निगम ने टोल का संचालन स्वत: आरंभ कर दिया है। इस काम के लिये सेडमेप के माध्यम से आवश्यक कार्यवाही को नियोजित किया गया है। दोनों टोल प्लाजा का सम्पूर्ण संचालन एवं प्रबंधन आगामी आदेश तक मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम द्वारा किया जाएगा।


 


Popular posts
कोरोना ने किया अछूत / संक्रमण के कारण मौत होने से पहले मुंबई के बुजुर्ग को लोगों ने अपमानित किया, उन्हें मौत की अफवाह के मैसेज भेजे
मप्र / निजी इंजीनियरिंग, मेडिकल, फार्मेसी, मैनेजमेंट कोर्स की फीस कितनी हो, अब छात्र और उनके परिजन कमेटी को सुझाव दे सकेंगे
2 दिन से सीएम हाउस में रणनीति / कमलनाथ सुबह से विधायकों से मिले, कैबिनेट बैठक की तैयारी की, डीजीपी को बुलाकर एमएलए की सुरक्षा पर चर्चा की
केम छो ट्रम्प / अमेरिकी राष्ट्रपति के गुजरात दौरे से पहले साबरमती आश्रम की सुरक्षा कड़ी, सुरक्षाकर्मियों ने गांधी प्रतिमा की भी जांच की
कोरोना वायरस का असर / वैश्विक रेटिंग एजेंसी एसएंडपी ग्लोबल ने 2020 के लिए भारत की ग्रोथ रेट के अनुमान को 5.2% किया